सोमवार, 25 अगस्त 2014

वतन पे जो फ़िदा होगा

हिमाला की बुलंदी से, सुनो आवाज़ है आयी 
कहो माँओं से दें बेटे, कहो बहनो से दें भाई

वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनियाँ, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

हिमाला कह रहा है इस नौजवानों से
खड़ा हूँ संतरी बनके मैं सरहद पे जमानो से
भला इस वक्त देखूँ कौन मेरा पासबाँ होगा 
वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

चमन वालों की गैरत को है सय्यदों  ललकारा
उठो हर फूल से कह दो की बन जाये वो अंगारा
नहीं तो दोस्तों रुसवा, हमारा गुलसिताँ होगा
वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

हमारे एक पडोसी ने, हमारे घर को लूटा है
भरम एक दोस्त की बस दोस्ती का ऐसे टूटा है
कि अब हर दोस्त पे दुनियाँ को दुश्मन का गुमा होगा
वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

सिपाही देता है आवाज, माताओं को बहनों को
हमें हथियार ले दो, बेच डालो अपने गहनों को
की इस कुर्बानी पे कुर्बा वतन का हर जवाँ होगा

वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनियाँ, यह अफ़साना बयाँ होगा


English Translation
India's patriotic war-cry against Chinese Incusion of 1965

Voice calls over from the heights of Himalayas,
Let sons tell their mothers, let brothers assure their sisters,

The one who dies for motherland, will live forever.
And his story will be told, till humanity is alive.
The one who dies for motherland, will live forever.

Himalaya says to young men of this country,
I have been guardian of these borders for ages,
Let me see who dare to be my companion.
The one who dies for motherland, will live forever.

Hunters have dared pride of peaceful gardeners,
Ask every flower to become glowing hot cinder,
Otherwise, friends, our garden will be destroyed.

One of our neighbour has dared to rob our house,
Our illusion of friendship is broken,
And every friend will be looked suspiciously by the world,
The one who dies for motherland, will live forever

A soldier cries out for mothers and sisters,
And asks to buy weapons by selling their jewellery,
For every person of country should sacrifice for country.

The one who dies for motherland, will live forever.
And his story will be told, till humanity is alive.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें